logo

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में STF ने सचिवालय से एक और अपर निजी सचिव को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

UKSSSC paper leak मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तराखंड सचिवालय के एक और अधिकारी अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अपर निजी सचिव सूर्य को उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसटीएफ के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप के खिलाफ उन्हें पुख्ता सबूत मिले थे। इसी के आधार पर अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को गिरफ्तार किया गया है। अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग में तैनात है। सूर्य प्रताप मूल रूप से उधमसिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र के निवाड़ गांव का रहना वाला है। STF ने बताया की सबूतों के साथ ही अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

STF ने दो दिन पहले ही सचिवालय में लोक निर्माण एवं वन विभाग में तैनात निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार किया था। जो इस केस की 15वीं गिरफ्तारी थी। इससे पहले 14 आरोपियों से हुए पूछताछ और सबूतों के आधार पर ही STF ने गौरव चौहान को पूछताछ के लिए बुलाया था और गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें कि अभीतक इस मामले में 2 अपर निजी सचिव समेत 16 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें दो पुलिस के जवान हैं। और दो आरोपी नैनीताल जिले में अलग-अलग कोर्ट ने कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। एसटीएफ अनुसार अब अभी तक करीब 50 अभ्यर्थियों की पहचान कर चुकी है जिन्होंने घपला करके परीक्षा दी है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp