logo

मंत्री चंदन राम दास के कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष व महामंत्री रहे नदारद कार्यकर्ताओं में बना रहा चर्चा का विषय

खबर शेयर करें -

मंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे चंदन राम दास का पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष व दोनो जिला महामंत्री समेत कई अन्य नेताओं ने दूरी बनाए रखी। और वह पार्टी कार्यालय में चंदन राम दास के स्वागत कार्यक्रम से नदारद भी रहे जो कि पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय भी बना रहा। जबकि कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के स्वागत कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष व दोनों जिला महामंत्री समेत अन्य नेता मौजूद रहे और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का भव्य स्वागत किया। वही आज कैबिनेट मंत्री चंदन दास के स्वागत कार्यक्रम में यह बड़े नेता गायब रहे। जो आज के पूरे कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय बना रहा। फिलहाल स्वागत कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं व पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का धन्यवाद अदा किया। उसके बाद कैबिनेट मंत्री सर्किट हाउस काठगोदाम में विश्राम करने के लिए गए।

Leave a Comment

Share on whatsapp