राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जिले में आठ सितंबर तक चलने वाले नेत्रदान शिविर में आज छह लोगों ने नेत्रदान का शपथ पत्र भरा है। अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरुकता कार्यक्रम की शुुरुआत भी हो गई है। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से चलाए जा रहे हस्ताक्षर जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया।
आज सीएमओ सभागार में जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रभारी सीएमओ डॉ. पोखरिया ने कहा कि एक इंसान अगर नेत्रदान का शपथ पत्र भरे तो वह मरने के बाद भी आंखों के सुख से वंचित दो लोगों को अपनी आंखों के माध्यम से दुनिया दिखा सकता है। कार्यक्रम में प्रभारी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया, रेडक्रॉस की नौ साल की सदस्य ओजस्विनी पांडेय, रेडक्रास चेयरमैन संजय साह जगाती, जिला सचिव आलोक पांडेय और कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा ने नेत्रदान का शपथ पत्र भरा।
प्रभारी सीएमओ ने बताया कि कांडा तहसील के बनेगांव निवासी नंदराम ने भी नेत्रदान का शपथ पत्र भरा है। कहा कि आठ सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को जागरुक करने के साथ इच्छुक लोगों से नेत्रदान का शपथ पत्र भरवाया जाएगा। नेत्रदान की शपथ लेने वालों को कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इस दौरान मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी, शकर पांडेय, पंकज कुमार,आदि मौजूद थे।