कफलीगैर तहसील में जन संघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना की आयोजित एक बैठक में एक बार फिर कठपुड़ियाछीना के पृथक ब्लॉक की मांग जोर-शोर से उठाई गई। इसके अलावा क्षेत्र में सौर ऊर्जा से जल सयंत्र लगाने और बंदरों तथा सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई। स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी।
जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कठपुड़ियाछीना में आज समिति की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से पृथक ब्लॉक की मांग क्षेत्र के लोग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब प्रदेश में नई सरकार बन गई है। इस बार क्षेत्र के लोगों को ब्लॉक बनने की उम्मीद जगी है। ब्लॉक के अभाव में लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। इसमें धन व समय बर्बाद हो रहा है। वक्ताओं ने कठपुड़ियाछीना में सार्वजनिक शौचालय बनाने, छानी एवं बोहाला स्कूल का उच्चीकरण करने तथा लोब व भाटगाड़ में ट्यूबवैल लगाने की मांग की है। बैठक का संचालन महेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर कमलाकांत मिश्रा, बलवंत सिंह, एनके मिश्रा, गोविंद सिंह मनकोटी, बालम नगरकोटी, देवीदत्त मिश्रा, खीम सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।