logo

शहीद सम्मान समारोह मे शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र व शाल भेंट कर किया सम्म्मनित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के शहीदों को सम्मान देने तथा उनके परिवार व परिजनों को गौरवान्ति करने के दृष्टिगत उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा पर आज बागेश्वर में शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप ही सशक्त भारत का निर्माण होगा।

बागेश्वर में आज शहीद सम्मान के तहत 87 शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र तथा शॉल भेंट कर सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश के लिए जिंदगी न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं जिसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री मोदीजी को जाता है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में इस यात्रा के तहत देहरादून में बनने वाले सैन्यधाम में शहीदो के घर-आंगन से मिट्टी को एकत्र कर इस पवित्र मिट्टी को वहां सैन्यधाम में एकत्र कर शहीदों की याद में सैन्यधाम का निर्माण किया जाएगा।

शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में सैनिकों व शहीदों के परिजनों का पूरा सम्मान किया जाता है। जल्द ही 1734 शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी से देहरादून में सैनिक धाम की स्थापना की जाएगी। वहीं शहीदों के परिजन भी सम्मान मिलने से काफी भावुक हो उठे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यबाद किया कि आज उन्हें जो सम्मान मिला उसे वो ताउम्र याद रखेंगे।

उत्तराखंड के शहीदों को सम्मान देने तथा उनके परिवार व परिजनों को गौरवान्ति करने के दृष्टिगत उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा प्रारंभ की गयी है। शहीद सम्मान यात्रा का मुख्य उद्देश्य मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रृद्धांजलि देते हुए उनके परिवारजनों को सम्मानित कर उन्हें गौरवान्ति किया जा रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp