logo

क्रिकेट एसोसिएशन के फाइनल मुकाबले में कैब रेड ने कैब ग्रीन को 68 रनों से दी मात,अजय भाकुनी बने मैन ऑफ द मैच।

खबर शेयर करें -

स्व. कमला परिहार स्मृति में ‌क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर की ओर से आयोजित जिला क्रिकेट लीग का आज समापन हो गया है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कैब रेड ने कैब ग्रीन को 68 रन से मात दी। फाइनल मुकाबले में पांच विक‌ेट लेने वाले अजय भाकुनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि क्रिकेट एसा‌ेसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा भी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में क्रिकेट को लेकर युवाओं में काफी ज्यादा दीवानगी है। साथ ही कहा कि बागेश्वर जिला अन्य खेलों के साथ क्रिकेट के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ‌आने वाले दिनों में जिले के खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन को पूरी मदद देने की बात कही।

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर कैब रेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 36 ओवर में 188 रन बनाए। रैड की ओर से विजय सिंह ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया। दीपक ने 31 और सुंदर व रितिक ने 27-27 रन की पारी खेली। ग्रीन की टीम से हिमांशु फर्स्वाण और दुष्यंत कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैब ग्रीन की टीम के बल्लेबाजो को अजय भाकुनी और शाश्वत ठाकुर ने काफी परेशान किया। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और मात्र 21 ओवर में 124 रन बनाकर सिमट गई। ग्रीन की ओर से शुभम बिष्ट ने 39 और दुष्यंत कुमार ने 36 रन बनाए। रेड के अजय भाकुनी ने 5 विकेट लिए। अजय भाकुनी को प्रतियोगिता में सर्वाधिक 13 विकेट लेने और 134 रन बनाने पर मैन ऑफ द सिरीज का खिताब भी दिया गया। इस मौके पर विशि‌ष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, हरीश रावल, राम चंद्र पांडेय,रमेश लोहनी,सजंय रावल आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp