logo

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आनंदी अकादमी की महिमा ने इंटर में 82.6% अंक और चंद्रप्रकाश ने हाईस्कूल में 97.2% अंक के साथ विद्यालय किया टॉप।

खबर शेयर करें -

CBSE ने अपने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल घोषित कर दिए हैं,जिसमें आनंदी अकेडमी में पढ़ रहे सभी छात्र छात्राएं (शत प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए इंटरमीडिएट में महिमा जोशी 82.6%, रीना टाकुली 79. 4%, कनिष्क खेतवाल 73.4% प्रतिशत के साथ टॉप पर रहे एवं हाई स्कूल में चंद्रप्रकाश सिंह खेतवाल 97. 2%, चंदन परिहार 91. 8%, मनमोहन जोशी 84.60 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहे इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन सिंह भाकुनी प्रधानाचार्य श्री गौरव पंत एवं उप प्रधानाचार्य नेहा परिहार ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp