logo

नवजात की मौत मामले मे अनुसूचित जाति आयोग ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मांगा जबाब

खबर शेयर करें -

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में 21 फरवरी को प्रसव के बाद एक नवजात की मौत हो गई थी. मामले में पीड़ित पिता ने राज्य अनुसूचित जाति आयोग और कुमाऊं कमिश्नर को शिकायत की थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सीएमओ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. साथ सीएमओ को आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। नवजात के पिता ललित प्रसाद, कांडे कन्याल निवासी ने आरोप लगाया कि 21 फरवरी को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई. उन्होंने 108 पर फोन किया, लेकिन एंबुलेंस सेवा उन्हें नहीं मिल पाई. वह पत्नी को टैक्सी से कांडा चिकित्सालय ले गए. वहां कोई चिकित्सक और अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं थे. उन्होंने चिकित्सालय में लगे सूचना पट पर लिखे नंबर पर फोन किया. लगभग आधे घंटे बाद वहां स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे.पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि प्रसव के बाद वहां तैनात नर्स ने शिशु को थप्पड़ मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. जिसको लेकर ललित प्रसाद ने 24 फरवरी को इसकी शिकायत अनुसूचित जाति आयोग और कुमाऊं कमिश्नर नैनीताल समेत अन्य अधिकारियों से की. मामले में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सचिव विपिन चंद्र ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ सीएमओ को सभी तथ्यों के साथ आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp