logo

कैबिनेट बैठक में 23 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर,63 हजार करोड़ के बजट को मिली मंजूरी।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सचिवालय में धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई खत्म,23 मामलों पर हुई चर्चा 23 महत्वपूर्ण फैसलों पर राज्य कैबिनेट मंत्रीमंडल ने लगाई मोहर।

प्रदेश में गैलंट्री अवार्ड विजेताओं की बढ़ाई गई राशि जिनको मिलते थे 25 लाख उसको बढाकर 50 लाख किया गया।

राज्य कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 बजट को भी मंजूरी,करीब 63 हजार करोड़ की बजट को मंजूरी।

होमगार्ड्स को भी मिलेगा DA सरकार ने आदेश कर दिया हैं जारी आज विचलन से हुआ फैसला आदेश भी हो गया जारी जिसके तहत मानदेय में 200 रूपए की बढ़ोतरी प्रतिदिन की हो जाएगी अभी 600 रूपये का फैसला सरकार ने लिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे की इनको पुलिस के मुताबिक वेतन दिया जाए जिसके बाद सरकार ने 600 रूपए प्रतिदिन देने का फैसला लिया जिसको कम मानते हुए होमगार्ड अवमानना में चले गए थे जिसके बाद सरकार को DA देने का फैसला लेना पड़ा।

सिचाई मेट सेवा नियमावली को मिली मंजूरी।

14 जून से 20 जून तक विधानसभा बजट सत्र को कैबिनेट में मिली मंजूरी।

3 सेवा नियमावली में हुआ संशोधन, कैबिनेट में मिली मंजूरी।

– हेल्थ के संविदा कर्मचारियों के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का निर्णय।

– सिंगल सिस्टम के तहत sdm को पावर दी गई।

– उत्तराखंड बोर्ड में cbsc का पैटर्न लागू किया जाएगा।

– वन टाइम सेटलमेंट को आगे बढ़ाया गया।

– 14 से 20 जून तक सत्र होगा, कैबिनेट से मिली मंजूरी।

– हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने का निर्णय।

Leave a Comment

Share on whatsapp