बागेश्वर का बोर्ड परीक्षाफल प्रदेश में शानदार प्रर्दशन रहा है। हाईस्कूल में जिला पहले और इंटर में दूसरे स्थान पर रहा। हाईस्कूल में बागेश्वर का प्रतिशत 87.05 है। इंटर में बागेश्वर 91.90 प्रतिशत रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर है। वही सूची में ऊपरी स्थान में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चे छाए रहे। हाईस्कूल में रबीना कोरंगा ने प्रदेश में तीसरा जबकि बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इंटर में इसी विद्यालय के सुमित मेहता प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे।










