वर्ष 2021-22 में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद बागेश्वर नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित रैकिंग में प्रदेशभर में दूसरे व कुमांऊ मंडल में प्रथम स्थान पर है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि एन0आर0एल0एम0 नवगठित एवं पुनर्जीवित कियें गयें स्वंय सहायता समूह, एन0आर0एल0एम0 रिवांल्विग फण्ड प्राप्त स्वंय सहायता समूह, एन0यू0एल0 के अंतर्गत गठित स्वंय सहायता समूह, एन0यू0एल0 स्वरोजगार से लाभान्वित लाभार्थी, राजकीय सिंचाई-सिंचन क्षमता सृजन, एन0एफ0एस0ए0 प्राथमिक परिवार, एन0एफ0एस0ए0 केवल अन्त्योदय अन्न योजना, एन0एफ0एस0ए0 के प्राथमिक परिवार, जल जीवन मिशन-55 एल0पी0सी0डी0 से संयोजित हर घर जल, बाल प्रतिरक्षण-रूटीन टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, क्रियाशील आंगनबाडी, वृक्षारोपण के अंतर्गत क्षेत्राच्छादन, बिजली मांग के सापेक्ष आपूर्ति, लघु उद्यमों की स्थापना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित कुल 31 मदों में ए श्रेणी व पी0एम0जी0एस0वाई0 निर्मित सड़कों की लंबाई रैकिंग मद में बी श्रेणी में रहते हुए 99.02 प्रतिशत के साथ प्रदेश में जनपद का दूसरा व मंडल में प्रथम स्थान रहा है। जिसके लिये जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बधाइयां दी।