logo

रूद्रपुर में पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर में पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है। पंत नगर थाना क्षेत्र स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा एंटी न्यूसेंस स्क्वायड टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा कई वाहनों को चेक किया गया। अभियान के दौरान एसएसपी, एसपी सिटी के साथ थानों की फोर्स तैनात रही। चेकिंग के दौरान टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से प्रिंटर, कई कॉलेज की मुहरें और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp