नगर पालिका बागेश्वर में निविदाओं की बिक्री किए जाने का ठेकेदारों ने विरोध किया। आक्रोशित ठेकेदारों ने निविदा बिक्री काउंटर के आगे प्रदर्शन कर नारेबाजी की। भारी विरोध के चलते एक भी निविदा प्रपत्र की नही हुई बिक्री।
ठेकेदारों ने बताया की जब तक उनका आंदालेन चल रहा है किसी भी विभाग और संस्थान में होने वाली निविदाओं का विरोध किया जाएगा। पर्वतीय कांट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में ठेकेदारों ने नगर पालिका परिसर में प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने कहा कि रॉयल्टी की दरों में पांच गुना बढ़ोत्तरी से ठेकेदार आक्रोशित और आंदोलित हैं। ठेकेदारों ने पूर्व में ही जिले के सभी कार्यदायी संस्थााओं से होने वाली निविदाओं का विरोध करने का ऐलान किया है। इसके बावजूद नगरपालिका टेंडर करवा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक रॉयल्टी में बढ़ोत्तरी का आदेश निरस्त नहीं होगा। ठेकेदारों का विरोध जारी रहेगा। सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो विभागों में तालाबंदी की जाएगी और आपदा सहित तमाम निर्माण कार्यो को बंद कर दिया जाएगा।