प्रदेश में फिर एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के परसुंडाखाल के पास डूंगरी मार्ग पर आज दोपहर एक कार पौड़ी की तरफ आ रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर करीब 50 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे।स्थानीय लोग की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।