राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल रैखोली में आठ छात्र-छात्राओं के मास हिस्टीरिया का शिकार होने की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। विभाग की ओर से विद्यालय में शिविर लगार सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई गई और उन्हें विटामिन और अन्य दवाइयों का वितरण किया गया। वहीं बदहवासी के शिकार हुए सभी बच्चे अवकाश पर रहे। फिलहाल एक बालिका को छोड़कर बाकी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोहाला के सीएचओ ओम शर्मा अपने साथी देवेंद्र के साथ राकजूहा रैखोली गए। उन्होंने विद्यालय में शिविर लगाकर सभी उपस्थित 55 बच्चों की जांच की और मास हिस्टीरिया से पीड़ित बच्चों का हालचाल भी जाना। ओम शर्मा ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत ठीक है। एक बच्चे की हालत बिगड़ने पर अन्य भी बदहवास हो गए थे। हालांकि अब किसी भी बच्चे को इस तरह की परेशानी नहीं है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि रात को एक बालिका का स्वास्थ्य फिर बिगड़ गया था।