logo

हल्द्वानी में व्यापारी पर दो बाइक सवार बदमाशो ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना।( देखे वीडियो)

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। उधमसिंह नगर के बाद अब हल्द्वानी से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स राजीव वर्मा पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

फायरिंग के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो बदमाश ज्वेलर्स राजीव वर्मा पर गाड़ी से उतरते हुए फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। गनीमत रही कि अपराधियों की गोली से ज्वेलर्स बाल बाल बच गए और गोली उनकी कार में लगी।

बता दें देर रात राजीव वर्मा तिकोनिया स्थित अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। राजीव वर्मा ने किसी तरह से घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की। एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राजीव वर्मा के मोबाइल पर कुछ दिन पहले ही एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी थी। कल शाम को भी उनके नंबर पर एक अज्ञात फोन आया, जिसमें फिरौती की धमकी दी गई थी। पूर्व में भी राजीव वर्मा से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है। जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर मनोज अधिकारी नाम के शख्स पर आरोप लगाये हैं।

मामले में एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। साथ ही ज्वेलर्स राजीव वर्मा को सुरक्षा दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp