केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध झेलना पड़ रहा है। उत्तराखंड में भी विरोध पहुच गया है। उत्तराखंड के लगभग सभी शहरों में हज़ारों युवाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर जुलूस निकाला। योजना के विरोध में आज हल्द्वानी में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं। पुलिस अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने पर युवाओ पर लाठियां भांजी। सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए युवाओं ने तिकोनिया पर जाम भी लगाया। इस बीच युवाओ और प्रशासन के बीच तीखी बहस हुई। युवाओं के भारी विरोध के चलते पूरे शहर में भारी फोर्स तैनात की गई है। साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
आर्मी में भर्ती का सपना संजोए हुए युवाओं को अब संविदा में अग्निपथ योजना के माध्यम से रखे जाने को लेकर कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नैनीताल रोड तिकोनिया पर जाम लगा दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स नैनीताल रोड पर तैनात की गई है। लेकिन युवा किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थे और नैनीताल रोड पर जाम लगाये रखा युवा लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने में लगे हैं।
वहीं युवाओं को प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी लगातार समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह किसी भी अधिकारियों की बात मानने को तैयार नहीं थे। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नैनीताल रोड पर भारी फोर्स तैनात कर दिया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया है। वहीं युवाओं की बढ़ती अराजकता के बाद पुलिस को मजबूरन युवाओं पर बल का प्रयोग कर उनको खदेड़ा नैनीताल रोड के आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने युवाओं पर मजबूरन लाठी भाजी और कई युवाओं की पुलिस ने गिरफ्तारी भी की है। एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि भर्ती देने वाले युवाओं से प्रशासन और उनके द्वारा कई बार बातचीत की गई और उनसे आग्रह किया गया कि वह अपना विरोध सही जगह पर करें, लेकिन उनके द्वारा बात नहीं मानी गई और अराजकता की गई साथ ही नेता लोग को भी जाम लगाने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस ने उनके ऊपर लाठी भाजते हुए बल का प्रयोग किया। वही युवा अन्य जगह पर अराजकता का माहौल पैदा ना करें। जिसको लेकर पुलिस द्वारा सभी जगह पर चेकिंग अभियान चला रही है और अराजकता फैलाने वाले लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है।