logo

द्वाराहाट में प्रोफ़ेसर के अटेचमेट का छात्रसंघ ने किया विरोध, प्राचार्य को ज्ञापन देकर आंदोलन की दी चेतावनी।

खबर शेयर करें -

द्वाराहाट । डिग्री कॉलेज बागेश्वर में छात्रा से दुर्व्यवहार करने के आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ छेड़खानी का बागेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। इस बीच कई अन्य छात्राओं ने भी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ प्रताड़ित करने के आरोप लगाया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं का आक्रोश और ज्यादा भड़क गया। आक्रोशित छात्र संगठनों ने आरोपी प्राध्यापक को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। वही द्वाराहाट महाविद्यालय में छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर आरोपी प्राध्यापक को महाविद्यालय में अटैच करने का विरोध जताया है। साथ ही विरोध के बाद भी महाविद्यालय में अटैच करने पर आंदोलन की चेतवानी भी दी है। जिसको देखते हुए द्वाराहाट महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों के ज्ञापन को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेज कर प्रोफेसर के अटेचमेंट को निरस्त करने की मांग की।

Leave a Comment

Share on whatsapp