logo

चारधाम यात्रा में अभी तक 17 लाख से अधिक श्रदालुओं ने किए दर्शन,148 की हुई मौत

खबर शेयर करें -

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की लगातार सख्या बढ़ते जा रही है। 3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के आंकड़ों को देखे तो अभी तक 17 लाख 47 हजार 772 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। सबसे अधिक श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ में पहुंचे हैं अभी तक बद्रीनाथ में 5 लाख 92 हजार 735 तीर्थयात्री तथा के केदारनाथ में 5 लाख 86 हजार 17 यात्री ले चुके है आशीर्वाद। गंगोत्री धाम में 3 लाख 24 हजार 860 जबकि यमुनोत्री में 2 लाख 44 हजार 160 यात्री दर्शन कर चुके है। वही चारधामों में अभी तक 148 यात्रियों की मौत भी हो चुकी है। वही 22 मई से शुरू हुई हेमकुंड साहिब के दर्शन को अभी तक 47,449 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं। चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी कर दियागया है। जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर जगह जगह पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है। वहीं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। उनको वापस भेजा जा रहा है। यात्रा में जाने वाले इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp