logo

चंपावत में बारातियों से भरी मैक्स गाड़ी गिरी खाई मे,14 की हुई मौत,पीएमओ ने मृतको को 2 लाख व घायलों को 50 हजार की धनराशि देने की घोषणा

खबर शेयर करें -

चंपावत में बारातियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। मैक्स में सवार 14 लोगों की मौत हो गई है। गाड़ी बारातियों को लेकर टनकपुर से वापस लौट रही थी। हादसा देर रात सूखीढांग के पास हुआ।
मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 4712 में सवार लोग सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी मनोज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े तीन बजे के आसपास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को चंपावत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चंपावत जनपद में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां बीते देर रात एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार महिलाएं और एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ. हादसे के वक्त मैक्स वाहन में 16 लोग सवार थे. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को लोहाघाट और टनकपुर के उप जिला चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है.

वहीं उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने इस दुर्घटना को हृदयविदारक बताया है. पीएम ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. इसके साथ ही पीएमओ की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की धनराशि देने की घोषणा की गई है.

गौर हो कि हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि आज प्रातः सुखीढांग-डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं.

वहीं, सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों को पूर्ण तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए हैं. वहीं हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने भी हादसे पर शोक जताया है.

बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.

लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ककनाई, केदार सिंह पुत्र दान सिंह आयु 62 वर्ष निवासी ककनई, ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ककनई, उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 48 निवासी ककनई, हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ककनई, पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी हल्द्वानी, भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष, पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ककनई, बसंती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट उम्र 35 वर्ष निवासी चंपावत, श्यामलाल पुत्र धनीराम उम्र 50 वर्ष निवासी डांडा, विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम उम्र 48 वर्ष निवासी डांडा, हीरा सिंह पुत्र उमेश सिंह आयु 15 वर्ष निवासी डांडा, देवांशी पुत्री बसंती देवी उम्र 4 वर्ष निवासी चंपावत, नीलावती पत्नी कुंवर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी चोरगलिया.

Leave a Comment

Share on whatsapp