उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के कई प्रत्याशियों ने अपनी विधानसभा सीट पर भितरघात की आशंका जाहिर की है। पार्टी के अंदर चल रही इस जद्दोजहद के बीच सरकार में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी बयान देकर इस डर को और मजबूत कर दिया है। उनका कहना है कि पार्टी के प्रत्याशी बागियों से घबरा रहे हैं. ऐसे भी विभिन्न विधानसभा सीटों पर भितरघात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले पर अब कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि भले ही उनकी विधानसभा सीट में कोई भी भितरघात न हुआ हो। लेकिन कुछ प्रत्याशी बागियों की मौजूदगी से घबराये हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बेहतर काम की बदौलत उत्तराखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत से आ रही है और लोग योजनाओं के लाभ को स्वीकार भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भितरघात किन विधानसभा सीटों पर हुआ है, यह रिपोर्ट पार्टी संगठन तैयार करेगा। उसके बाद ही विभिन्न विधानसभा सीटों पर हुए भितरघात की असल स्थिति सामने आ पाएगी. लेकिन इतना जरूर है कि जिन भी लोगों ने पार्टी में प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। और कड़ी कार्यवाही होगी भी।