logo

भीमताल में विधायक समर्थक के सर पर फोड़ी बोतल,मुकदमा हुआ दर्ज

खबर शेयर करें -

भीमताल में अब भी मतदान के पक्ष विपक्ष की आपसी कलह देखने को मिल रही है। भीमताल में विधायक राम सिंह कैड़ा के समर्थक के साथ आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते सर में शराब की बोतल फोड़ कर बुरी तरह घायल कर दिया। समर्थक के सर पर दर्जन भर टांके आए हैं पुलिस ने एक नामजद समेत छह आरोपी पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मूलरूप से पहाड़ पानी और हाल निवासी बृजवासी कॉलोनी विठोरिया निवासी पूरन मिश्रा ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि वह भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के समर्थक हैं। साथ ही पहाड़पानी निवासी गिरीश मिश्रा उनसे पुरानी रंजिश रखता है और बीती शुक्रवार की रात को गिरीश ने फोन कर कर उसे रोडवेज स्टेशन पर मिलने को बुलाया वहां तीन चार अन्य लोग भी थे। वहां गिरीश ने उससे पुरानी रंजिश भुला देने की बात कही मगर फिर से राजनीतिक चर्चा में कहासुनी हुई तो पुरानी रंजिश के चलते उसको न सिर्फ पीटा गया और सिर पर दारू की बोतल से वार किया गया। जिससे वह घायल हो गया साथ ही पीटने वालों ने विधायक को भी अपशब्द कहे है। उधर कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद समेत अन्य आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp