बागेश्वर : आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से द हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल, सतपुली द्वारा 30 जुलाई को बागेश्वर में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गुरुद्वारा श्री थडा साहेब, तल्ली बाजार, निकट सरयू पुल में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में नेत्र जांच के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क चश्मे और दवाइयाँ भी प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, जिन लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई जाएगी, उनका ऑपरेशन द हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल, सतपुली में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा पूर्णतः नि:शुल्क किया जाएगा।
शिविर में भाग लेने वाले सभी मरीजों से अनुरोध है कि वे आधार कार्ड तथा एक कागज पर लिखा हुआ अपना फोन नंबर साथ लाना न भूलें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
हरीश सोनी (प्रदेश संगठन मंत्री, व्यापार मंडल) – 📞 9557811992
किशन सोनी (अध्यक्ष, गुरुद्वारा श्री थडा साहेब प्रबन्ध समिति) – 📞 9675823888
भूपेंद्र जोशी – 📞 9412977477
हंस हॉस्पिटल – 📞 9756538282
यह शिविर गुरुद्वारा प्रबन्ध समिति व व्यापार मंडल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।






