logo

सरकारी भूमि पर कब्जा हुआ तो अधिकारी पर होगी कार्यवाही।

खबर शेयर करें -

राज्य सरकार प्रदेश में सरकारी भूमि पर तेजी से हो रहे अतिक्रमण को लेकर गंभीर हो गई है। सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने व कब्जा ना हो इस को लेकर सरकार नई नीति करेगी घोषित। वही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण या कब्जा होता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव एस एस सिंधु ने नैनीताल में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के विकास को लेकर राज्य सरकार दो हजार दो सौ करोड़ की लागत से जल्द विकास कार्य शुरू कराएगी। साथ ही कहा की प्रदेश के पर्वतीय काश्तकारों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए लेकर राज्य सरकार 300 करोड़ की लागत से पॉलीहाउस योजना शुरू की है। जिसके काश्तकार विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी खेती कर सके। राज्य सरकार आने वाले समय में एक लाख युवाओं को रोजगार देगी।

मुख्य सचिव ने आगे कहा कि हल्द्वानी के रानी बाग क्षेत्र में बनने वाले जमरानी बांध परियोजना का कार्य भी अब अंतिम चरण में है। जल्द ही जमरानी बांध का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बांध निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है, वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। बजट जारी होते ही बांध निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद आने वाले समय में हल्द्वानी समेत आस-पास के इलाकों के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

सरकारी भूमि में हो रहे अतिक्रमण को लेकर एक सप्ताह के भीतर नई नीति लागू कर दी जाएगी। सैटेलाइट के माध्यम से सरकारी जमीनों पर नजर रखी जाएगी। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ना हो इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। फिर भी कब्जा हुआ तो अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp