logo

ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व वन स्टॉप सेंटर ने रुकवाई नाबालिग की शादी

खबर शेयर करें -
    पासदेव में वन स्टॉप सेंटर व ह्यमन ट्रेफिकिंग पुलिस ने एक नाबालिक की शादी रुकवाई है। 112 से मिली थी शादी की जानकारी।पुलिस के लगातार जागरूकता कार्यक्रम के बाद भी यहां लोग नाबालिग शादी कराने को जोर लगाए हुए है। आज एक मामला फिर मामला प्रकाश में आया है। समय पर जानकारी मिलने पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व वन स्टॉप सेंटर ने गांव जाकर शादी रुकवाई है। परिजनों से शपथ पत्र भी भरवाया है। अब बालिग होने पर ही शादी की रस्म पूरी होगी।वन स्टॉप सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली की बागेश्वर के काफलीगैर तहसील के पासदेव गांव में एक नाबालिग की शादी छह जून को तय हो गई है। परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुट गए हैं। सूचना के बाद ह्यूमन ट्रेफिकिंग पुलिस व वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी अधिवक्ता व काउंसलर के साथ गांव पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने शिकायत की जांच की साथ ही लड़की के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की भी जांच की गयी । जांच में लड़की 17 साल की निकली। टीम ने उन्हें बताया कि नाबालिग की शादी करवाना कानूनन जुर्म है। इसमें परिजनों के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है। समझाने के बाद परिवार के लोग मान गए। उन्होंने पुलिस को शपथ पत्र भी भरकर दिया। जिसमें बेटी के बालिग होने के बाद ही शादी करने पर सहमति जताई है। टीम महिला हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp