logo

हरेला दिवस पर जौलकाण्डे में हुआ बृहद पौधारोपण,अधिक से अधिक पेड़ लगाने का दिया संदेश।

खबर शेयर करें -

हरेला दिवस पर जौलकाण्डे में वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, संजय जगाती, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, उप जिलाधिकारी हरगिरि सहित जनपद के अधिकारियों द्वारा बृहद पौधारोपण किया गया, इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कलैक्ट्रेट परिसर में अमरूद व नींबू फलदार पौधों का रोपण किया। हरेला दिवस पर जौलकाण्डे में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनायें देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने व पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा धरा को हरा-भरा बनाने, जल स्रोत व जल जीवन बचाने हेतु चौड़े पत्तेदार व फलदार पौधे लागाये जाय ताकि जंगली पशु, पक्षी को जंगलों में ही भोजन मिल सके ताकि वे शहरों, गॉवों के ओर पलायन न करें। जिलाधिकारी रीना जोशी ने संबोधित करते हुए सभी को हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व की बधार्इ देते हुए कहा कि हरेला पर्व हमारे पर्यावरण व संस्कृति से जुड़ा है। उन्होंने कहा पौधारोपण पुण्य का कार्य है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण अनिवार्य रूप से करना चाहिए। पौधों हमें प्राण वायु देते है व पेड-पौधों से ही हमें जल मिलता है इसलिए पेड़-पौधे ही जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि हमें व आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण, जल हेतु वनों को सजोंह कर रखना होगा। उन्होंने अधिक से अधिक पौधारोपण करने व उनकी देखरेख करने की अपील की। हरेला दिवस पर पहाड़ी से नीचे की ओर बीज बम भी फेंके गये ताकि पहाड़ में बीच पौध बनकर वन का रूप ले सके।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, जिला खेल अधिकारी सीएस वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, सहायक संभागीय अधिकारी केसी पलडिया, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवडी, सिंचार्इ योगेश काण्डपाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दिनेश रावत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, इन्द्र सिंह फस्र्वाण, भुबन काण्डपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp