उत्तराखंड में बाघ और गुलदार का आतंक आम बात है। मामला देहरादून का है, जहां वानिकी अनुसंधान के चोटी के संस्थान ‘वन अनुसंधान संस्थान’ (एफआरआइ) में गुलदार का खौफ पैदा हो गया है। यहां सुबह-शाम से लेकर दोपहर के समय भी गुलदार दिख रहे हैं।
आप वीडियो में देख सकते हैं, किस तरह से गुलदार चलते हुए वाहनों पर आक्रामक होकर हमला कर रहें हैं। इस स्थिति को देखते हुए एफआरआइ प्रशासन ने संस्थान परिसर को पर्यटकों के लिए 15 जनवरी तक बंद कर दिया है। इसके साथ ही यहां सुबह-शाम की सैर पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं परिसर में दो पिंजरे भी लगा दिए गए हैं। एफआरआइ निदेशक डा. रेणु सिंह के मुताबिक, गुलदार की सक्रियता पिछले कुछ दिनों से निरंतर बढ़ रही है। पहले यदा-कदा रात के समय ही गुलदार दिखता था, जबकि अब दोपहर के समय भी गुलदार दिख रहे हैं। कई दफा गुलदार शावकों के साथ भी नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में गुलदार अधिक आक्रामक हो जाते हैं।
हालाकि वीडियो असम के जोरहाट का बताया जा रहा है। यहां के रेन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (RFRI) कैंपस में आतंक मचाते तेंदुए का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक क्वार्टर की बाउंड्री वॉल फांदकर चलती वैन पर हमला करता नजर आ रहा है। हालांकि गाड़ी के शीशे बंद होने की वजह से अंदर बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट जोरहाट के बाहरी इलाके में बना हुआ है। इसके कैंपस से जंगल सटा हुआ है। तेंदुआ यहीं से परिसर में घुसा था। कर्मचारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। इसके बाद उसे पकड़ने पहुंची टीम पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
.
.