logo

यूक्रेन हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृहमंत्री सहित 16 अन्य लोगों की भी मौत।

खबर शेयर करें -

यूक्रेन में हुए एक हेलीकॉप्टर क्रैश में गृहमंत्री और 16 लोगो की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। ये हेलीकॉप्टर क्रैश यूक्रेन के ब्रोवेरी शहर में एक किंडरगार्डन के पास हुआ। इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

खबरों के अनुसार इस घटना में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की की भी मौत हो गई।

यूक्रेन की पुलिस प्रमुख इहोर क्लेमेंको ने पुष्टि की कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। क्लेमेंको ने कहा कि मारे गए लोगों में से नौ कीव के पूर्वी उपनगर ब्रोवेरी में दुर्घटनाग्रस्त हुए आपातकालीन सेवा हेलीकॉप्टर में सवार थे। 10 बच्चों समेत कुल 22 लोग भी घायल हुए हैं। शुरुआती रिपोर्टों की मानें तो हेलीकॉप्टर, ‘यूरोकॉप्टर EC225 सुपर प्यूमा’, कोहरे के मौसम में उड़ रहा था जिससे दुर्घटना हुई।

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह क्रैश एक दुर्घटना थी या रूस के साथ चल रहे युद्ध के दौरान हुए किसी हमले का परिणाम।

Leave a Comment

Share on whatsapp