logo

बाबा बागनाथ मंदिर में कई गावों के होल्यार ने किया सामूहिक होली का गायन

खबर शेयर करें -

बाबा बागनाथ धाम में सामूहिक होली की महफिल सजी। कई गांवों से आई होल्यारों की टोली ने खड़ी होली गायन का भगवान शिव की स्तुति की। ढोलक और मंजीरों की थाप पर होल्यारों ने अनूठे लय और ताल के साथ होली गायन कर समा बांधा।

बागनाथ मंदिर में करीब एक बजे से होल्यारों का जुटना शुरू हुआ। इससे पूर्व सभी क्षेत्रों से आई होल्यारों की टोली बाबा बागनाथ मंदिर में एकत्र हुई। जहां ढोलक- मंजीरे की धुन पर नाचते-गाते होल्यारो ने जमकर होली गायन किया। मनकोट, आरे, पंत क्वेराली क्षेत्र से आने वाली होलीया आज बाबा के दर पर पहुंची है। इसके बाद कल अन्य टोलिया आएगी। इस बार पहली बार दो दिन बाबा बागनाथ मंदिर में होलीयो का भव्य गायन हो रहा है। होल्यारों ने भगवान शिव को अबीर और गुलाल अर्पित किया। होल्यारों ने हां जी शंभो तुम क्यों न खेले होरी लला…, शिव के मन माही बसे काशी…, मथुरा के ठाकुर हो हो… आदि होली गीतों का गायन किया। करीब तीन घंटे तक मंदिर में होली गायन का सिलसिला चला।

Share on whatsapp