जिले के नगरीय क्षेत्र में पहली बार महिला होल्यारों के बीच होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। आगामी पांच मार्च को बागनाथ मंदिर परिसर में नगर क्षेत्र के महिला होल्यारों की आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा। विजेता टीम को आयोजक मंडल की ओर से पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
विगत वर्षों तक बागेश्वर नगर की महिला होल्यारों की टीम अल्मोड़ा में होने वाली होली गायन प्रतियोगिता में भागीदारी करती थी। इस साल युवा समिति की ओर से जिले में प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। समिति के संरक्षक उमेश लाल साह ने बताया कि शुरुआती वर्ष में केवल नगर क्षेत्र से टीमों को आमंत्रित किया गया है। दो टीमों ने पंजीकरण करा लिया है। अन्य टीमों के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि एक टीम में नौ महिला होल्यार शामिल होंगी। होल्यारों के बीच होली गायन और स्वांग का मुकाबला होगा। राबाइंका की शिक्षिका सविता जोशी, रामलीला के निर्देशक व प्रसिद्ध होल्यार पंकज पांडेय और सुर सरिता संगीत विद्यालय के संगीत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को तीन हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दो हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। आगामी वर्षों में प्रतियोगिता का विस्तार किया जाएगा और जिले के विभिन्न तहसीलों से होली महोत्सव में टीमों को बुलाया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रोयोजक गौरव दास होंगे।






