पिथौरागढ़ जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहां लखनऊ की एक महिला पिथौरागढ़ के कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर खुद को मां पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से शादी रचाने की जिद पकड़ ली। उसकी इस जिद के आगे पुलिस बेबस हो गई। हरमिंदर कौर नाम की 27 वर्षीय महिला ने वहां से हटाने पर आत्महत्या की धमकी दे दी जिसके बाद पुलिस को खाली लौटना पड़ा ।
बताया जा रहा है कि महिला अपनी मां के साथ परमिशन लेकर 15 दिनों के लिए गुंजी गई हुई थी। लेकिन जिस जगह पर वो रह रही थी वो प्रतिबंधित इलाका था, ऐसे में 25 मई के बाद से उसे वहां रहने की इजाजत नहीं थी। लेकिन महिला ने खुद को माता पार्वती का अवतार बता शिव से शादी करने की जिद पकड़ ली उसने उस इलाके से हटने से मना कर दिया। पुलिस उसे वहां से हटाने की कोशिस करती रही लेकिन उसे वहां से उसकी अजीब से इस जिद के नही हटा पाई। महिला ने जिस जगह पर रह रही है वहां से होते हुए लोग कैलाश मानसरोवर के लिए जाते हैं। महिला का कहना है कि वह कैलाश पर्वत के वासी भगवान शिव से शादी करेगी। हालांकि पुलिस उसे जबरन धारचूला लाने के लिए एक पुलिस प्रशासन ने अब बड़ी टीम भेजने का फैसला किया। और काफी मशक्कत के बाद उसे धारचूला ले आयी। एसएसपी लोकेश सिंह ने बताया कि महिला हरमिंदर कौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगंज इलाके की रहने वाली है। पुलिस और मेडिकल की टीम काफी मशक्कत के बाद महिला को धारचूला ले आई है जहां पूछताछ की जा रही है साथ ही परिजनों को भी बुलाया गया है।