उत्तराखंड में सफ़ेद नशे का चलन बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो पहाड़ी क्षेत्रों में भी स्मैक का पकड़ा जाना आम सा होता जा रहा है। इसके बक़द भी नशे पर रोक नहीं लग रही। हालात यह हो गए कि अब इसका नशा करने वाले खुलेआम बिना किसी डर के नशा करते देखे जा रहे हैं। आज चम्पावत के बनबसा में दो युवकों का स्मैक लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दो युवक स्मैक के नशे में चूर है।
बनबसा में दो युवकों के खुलेआम स्मैक पीने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों युवक सिगरेट में स्मैक का नशे का सेवन कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दिनदहाड़े दो युवक स्मैक का नशा कर रहे हैं। फेसबुक व्हाट्सएप पर तेजी से वीडियो वायरल भी हो रहा है जिसमें नशे के खिलाफ तमाम तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर करने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं। हर रोज नशा करने वाले पकड़े जा रहे है। मगर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। वही नशे के बड़े सौदागरों तक अभी भी पुलिस कोसो दूर नजर आ रही है। वही एस ओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो जानकारी जुटाकर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।