logo

यहां नहर में मिला अज्ञात शव, शरीर में है चोट के निशान।

खबर शेयर करें -

शरीर पर है चोट के निशान,खोजबीन में जुटी पुलिस

हल्द्वानी अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है गणेश चंद्र भट्ट द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि गौजाजाली दक्षिण की ओर नहर में एक अज्ञात शव पड़ा है इस सूचना पर उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कांबोज चौकी प्रभारी मण्डी कॉन्स्टेबल दीवान नाथ के तत्काल मौके के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर पाया कि एक शव जो नहर में पड़ा है उसे नहर से बाहर निकाला गया। अज्ञात शव जिसकी लंबाई लगभग 5 फुट 2 इंच है रंग सांवला बाल काले इकहरा जिस्म है।


उक्त शव के बारे में आस-पास के गांव वालों से पूछताछ की गई तो कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है शव की शिनाख्त हेतु आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं ।
यदि शव के बारे में कोई जानकारी मिलने पर कृपया निम्न नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करें।
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी मोबाइल नंबर 94 1111 2877

2- उप निरीक्षक श्री गुलाब सिंह कांबोज चौकी इंचार्ज मंडी मोबाइल नंबर 94129 80575

Leave a Comment

Share on whatsapp