logo

यहां स्कूल का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव,स्कूल प्रशासन में हड़कंप।

खबर शेयर करें -

कोरोना वायरस एक बार फिर से उत्तराखंड पैर पसारने लगा है। इसी कड़ी में देहरादून के एक निजी स्कूल में छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। वही स्कूल का नाम भी गोपनीय रखा है।देहरादून के एक प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। वह कौन सा स्कूल है और वहां की क्या स्थिति है? इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि अब स्कूलों तक कोरोना पहुंचने लगा है। अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिस स्कूल में बच्चा संक्रमित मिला है उस स्कूल में सैनिटाइजेशन करने को कहा गया है। जिससे स्कूल के बच्चे और स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित रहें। इसके अलावा स्कूलों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp