लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से स्कूटी चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चोरी गई स्कूटी बरामद करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है चोरी की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जहां पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों तक पहुंचने में कामयाब रही।
दिनांक 30.6.2022 को हल्दुचौड बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से स्कूटी नंबर UK 04 Z 8599 किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। जिस संबंध में वाहन स्वामी सूरज जोशी, पुत्र उमेश जोशी, निवासी दीना डी क्लास हल्दुचौड द्वारा कोतवाली लालकुआं में तहरीर देकर एफ.आई.आर. नंबर-183 /22, धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया गया।
लालकुआं थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के निर्देशन में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरो की धरपकड़ हेतु लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गयी। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा मुखबिरो को लगाया गया। परिणाम स्वरूप घटना के 12 घंटे के भीतर ही उक्त मो0सा0 चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त सौरभ चौधरी, पुत्र जोगिंदर चौधरी, निवासी हल्दुचौड, लालकुआं जनपद नैनीताल व दूसरा अभियुक्त गौरव जोशी पुत्र कृष्णानंद जोशी निवासी कृष्णा कॉलोनी, लालकुआं जनपद नैनीताल को मय चोरी की गई स्कूटी नंबर UK 04 Z 8599 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।