logo

यहां नवजात बच्चे का सिर मुँह मे दबाकर ले जा रहा था कुत्ता

खबर शेयर करें -

हैदराबाद में नवजात शिशु का सिर एक कुत्ता मुंह में दबाकर जाता दिखाई दिया। नवजात बच्चे का सिर कुत्ते के मुंह में देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए। घटनास्थल के पास दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने वनस्थलीपुरम थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ जांच-पड़ताल की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जांच कर रही है कि आखिरकार गली के कुत्ते को नवजात बच्चे का सिर कहां से मिला? साथ ही इस बात की जांच भी कर रही है कि आखिर उस बच्चे को किसने, कहां और क्यों इस तरह से छोड़ा? पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि नवजात की मृत्यु के बाद उसे इस तरह से छोड़ा गया या फिर जिंदा ही छोड़ दिया गया? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है और पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के विकास में सहायक होते हैं मेले- आयुक्त

पुलिस के अनुसार कल मनचना कार्तिक से शिकायत प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि कल सुबह करीब 10 बजे जब शिकायतकर्ता विवेकानंद की मूर्ति, सहारा रोड के पास स्थित अपने दोस्त की दूध की दुकान पर बैठे थे, तभी देखा कि एक कुत्ता नवजात शिशु का सिर मुंह से पकड़ा हुआ है। यह देखते ही शिकायतकर्ता कुत्ते के पास पहुंचे और कुत्ता, बच्चे का सिर वहीं छोड़कर भाग गया. फिर शिकायतकर्ता ने डायल 100 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया। शिकायत के आधार एक मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भराड़ी में उत्तरायणी मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

Leave a Comment

Share on whatsapp