logo

यहां दुल्हन का हो रहा था मंडप में इंतजार,युवक ने गोली मारकर कर दी हत्या

खबर शेयर करें -

मथुरा में नौहझील थाना क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक गांव मुबारकपुर में शादी समारोह के दौरान एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है पुलिस के मुताबिक गांव मुबारकपुर निवासी खूबीराम की बेटी काजल की शादी नोएडा के युवक से तय हुई थी। धूमधाम से बरात चढ़ी और जयमाल भी हो गयी एक तरफ वैवाहिक रस्में चल रही थीं मंडप पर दुल्हन का इंतजार हो रहा था। दुल्हन बनी काजल एक कमरे में अपनी सहेलियों के साथ बैठी थी तभी एक युवक कमरे में घुस आया और काजल को गोली मार दी। काजल की आंख के पास गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुल्हन की हत्या से शादी समारोह में हड़कम्प मच गया ।

एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है। बताया गया है कि आरोपी युवक ने दुल्हन की हत्या से पहले अपने साथियों के साथ बरातियों को भी धमकाया था। आरोपी युवक गांव का ही रहने वाला बताया गया है, पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp