logo

यहां बैराज में मिले दो महिलाओं के शव, पुलिस जांच में जुटी।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश – पशुलोक बैराज में एसङीआरएफ की टीम ने दो महिलाओं के शव बरामद किए है जिसमें एक महिला के शव की पहचान हुई है जबकि एक महिला के शव की पहचान में पुलिस जुटी हुई है ।

आज लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किये जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम के अर्जुन पंवार अपनी टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ पशुलोक बैराज से महिला के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

उक्त महिला के शव को परिजनों द्वारा पहचान लिया गया । उक्त महिला,कल दिनाँक 03 अप्रैल 2023 को पशुलोक बैराज होटल गंगा किनारे से लापता चल रही थी, जिसकी SDRF टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।


इसके अतिरिक्त पशुलोक बैराज से ही SDRF टीम द्वारा एक अन्य महिला का शव भी बरामद किया गया है जिसकी शिनाख्त हेतु जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

मृतक महिला का नाम :- श्रीमती शारदा भटनागर उम्र- 75 वर्ष।
निवासी :- आनंद विहार, गंगा नगर ऋषिकेश। रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार. किशोर कुमार आरक्षी अरमेश भट्ट.सुरेंद्र कुमार. मातबर .चालक दीपक आदि थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp