logo

ये बाइक है या मालवाहक गाड़ी: कुछ ऐसे उड़ रही नियमों की धज्जियां, पुलिस प्रशासन बेखबर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर नगर क्षेत्र में कुछ समय से दुपहिया वाहन दुकान बने फिर रहे हैं बाहर से व्यापार करने आए लोग दुपहिया वाहनों में सामान लेकर दुकानदार बने फिरे हैं अपने व्यवसाय के लिए भले ही उनका यह कारनामा फलीभूत हो किंतु आम जनता के लिए खतरा बना हुआ है और नियमों की धज्जियां भी उड़ रही है जिस पर लोग आपत्ति जताने भी लगे हैं भीषण गर्मी के चलते मैदानी क्षेत्रों के कई लोग अपना व्यवसाय करने के लिए पहाड़ का रुख कर लेते हैं कोई लोहे के काम तो कोई कपड़े के व्यवसाय करने या कोई कुर्सी ताजी भेजने आदि धंधों के लेकर पहाड़ के अलग-अलग शहरों पहुंच जाते हैं ऐसे ही कई लोग बागेश्वर पहुंचे हैं लोग अपना धंधा करें यह तो आपत्तिजनक नहीं है लेकिन उनके द्वारा परेशानी भरा काम करना जरूर आपत्तिजनक हो गया है अब यहां इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने दुपहिया वाहन को दुकान ना डालें दुपहिया वाहन में कई कुंतल सामान लादकर चल रहे हैं वाहन को उनके द्वारा पूरी दुकान ही बना दिया गया है। जिले की पुलिस सिर्फ हेलमेट नहीं पहनने पर ही कार्रवाई करती है, वह भी सिर्फ स्थानीय लोगों का। बाहर से आकर फेरी लगाने वाले दिनभर बाइकों में कंबल, कुर्सियां और अन्य सामान लादकर दौड़ते रहते हैं। इन वाहनों का आज तक चालान नहीं हुआ है। बाइकों में कुर्सी रखकर ये लोग गांव-गांव पहुंच रहे हैं। इससे पैदल चलने वाले से लेकर अन्य दोपहिया वाहन चालक परेशान हैं, लेकिन ये लोग बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं। व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे वाहन चालकों पर अंकुश लगाने की मांग की है। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि बाइक में सामान ढो रहे चालकों का अभियान चलाकर चालान किया जाएगा। कई स्थानों पर चालान किए भी हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp