logo

यहां मैक्स और ट्रक में हुई टक्कर,एक कि हुई मौत, दो गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें -

हरिद्वार के चंडीघाट पुल पर तेज रफ्तार मैक्स और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां मैक्स पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से सौ फुट नीचे गंगा में जा गिरा। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कल रात करीब दस बजे चंडीघाट पुल पर तेज रफ्तार मैक्स और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गंगा में जा गिरा जबकि, मैक्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। जहां से गंभीर घायलों को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस सड़क दुर्घटना के चलते चंडीघाट पुल पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है। मौके पर सीओ सिटी कई थानों की फोर्स के साथ मौजूद है और पुलिस अब जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp