logo

यहां एक ही परिवार के पांच लोगो की जलकर हुई मौत।

खबर शेयर करें -

झोपड़ी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में पति पत्नी समेत 3 मासुमो की जलकर मौत हो गई।

कानपुर में एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मौत हो गई। हादसा कल देर रात का बताया जा रहा है उस समय पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था। भीषण आग में पतिपत्नी सहित 3 मासूम बच्चे भी जल गए। वहीं इस हादसे में एक नवजात और एक बुजुर्ग भी आग में झुलस गई। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झोपड़ी में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस ने बताया कि रूरा थाना क्षेत्र के हरामऊ बंजारा डेरा में कल देर रात एक झोपड़ी में आग लग गई। हादसे में दंपति सतीश (30) और काजल (26) के साथ तीन बच्चे सनी (6), संदीप (5), गुड़िया (3) की जलकर मौत हो गई। जिस वक्त झोपड़ी में आग लगी उस दौरान परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाए। चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन तब तक परिवार के पांचों सदस्य की जलकर मौत हो गई थी। आग बुझाने के चक्कर में मृतक सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और एसपी समेत काफी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और हादसे का जायजा लिया।

Leave a Comment

Share on whatsapp