logo

यहा कोविड से हुई एक मौत, स्वास्थय विभाग ने गाइडलाइन का पालन करने की करी अपील

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की कल कोरोना से मौत हो गई।

रुद्रपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर चार दिन पहले एसटीएस में भर्ती कराया था। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। रविवार को संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी ने मौत की पुष्टि की है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि व्यक्ति के ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था और वह वेंटिलेटर पर था। करीब 5 माह बाद एसटीएच में कोरोना से मौत हुई है। उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp