logo

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कांडा में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

खबर शेयर करें -

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेलो की श्रंखला में अंतिम दिन बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राजकीय बालिका इण्टर कालेज काण्डा में स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी ने किया। ज्ञातव्य हैं कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोगों के बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए इन मेलों को आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी ने दीप प्रज्जवलित व रिबन काटकर काण्डा में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करते हुए सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने मेले में आयोजित सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह आयोजन अनुकरणीय है। स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागृत किया जा रहा है। पहला सुख निरोगी काया है, जिसके लिए स्वयं अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी जरूरी उन्होंने कहा कि मेलों के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिन लोगों को योजना का लाभ नही मिला है उन्हें फायदा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही केंद्र की योजनाओं की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट भी वितरण किये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनीता टम्टा ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ही इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी योजनाएं का लाभ लेने के लिए कही भटकना न पड़े। उन्हें एक ही छत के नीचे नि:शुल्क सुविधाएं मिल सकें। मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई। इसमें कोविड-19 टीकाकरण, परिवार नियोजन, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, संचारी एवं गैर संचारी रोग, आयुष्मान भारत, बाल विकास एवं पुष्टाहार, विकास, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, कौशल विकास, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के स्टाल शामिल रहे। काण्डा में आयोजित मेले में 449 मरीजों का पंजीकरण किया गया। मेले में आये हुए लाभार्थियों में आयुष्मान भारत कार्ड 12, जनरल मेडिसन/ओपीडी 444, परिवार कल्याण/टीकाकरण 63, मोतियाबिंद/नेत्र जॉच 150/12 कैटरेक्ट, दंत चिकित्सा 32, फूड एंड सेफ्टी 56, आरटीआई, एसटीआई, एचआईवी मातृ व शिशु स्वास्थ्य 52, टीबी 68, तम्बाकू नियंत्रण 23, आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक परामर्श व औषधि वितरण 89, गैर संचारी रोज जॉच व परामर्श 84, टेली कंसंल्टेशन 41, लैब जांच 65, शिशु रोग 43, कोविड-19/टीकाकरण 70, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 49, महिला एवं बाल विकास द्वारा महालक्ष्मी किट वितरण 5 आदि लोगों को चिकित्सा सेवाएं दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो व नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गयी। स्वास्थ्य मेले में उप जिलाधिकारी काण्डा मोनिका, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, डॉ0 एन0एस0 टोलिया, सीएचसी प्रभारी डॉ0 वरूण भारद्वाज, ब्लाक प्रभारी डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 नीरू शाह, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp