logo

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गरुड़ में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

खबर शेयर करें -

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गरुड़ के केडी पांडे रामलीला मैदान में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। आज आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुुुुभारंभ ब्लॉक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर एक ही छत के नीचे सारी योजनाओं का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाना इस मेले का उद्देश्य है ताकि उन्हें जिला मुख्यालय ना जाना पड़े। उन्होंने लोगों से कहा कि वे मेले के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। स्वस्थ रहने के लिए महिलाओं, छोटे बच्चे, किशोरियों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वह समय से जांच जरूर कराएं। सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद के समस्त विकास खंडों में विभिन्न तिथियों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन के कार्यक्रम निर्धारित हैं। आम जनमानस की स्वास्थय सुविधाओं के दृष्टिगत इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा मेला में चिकित्सकीय सेवाओं से लेकर विविध स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य विभागीय सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आंख, नाक- कान एवं गले की जांच की गई। इसके अलावा दांतों की जांच, त्वचा रोग, पोषण परामर्श, एड्स, टीबी, गोल्डेन कार्ड का वितरण, मलेरिया और कुष्ठ की लोगो द्वारा जांच करायी गई। रामलीला मैदान गरूड़ में आयोजित मेले में 614 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिसमे शिशु रोग 34, लैब जांच 78, एनसीडी जांच 35, आरटीआई एसटीआई 9, आयुर्वेदिक/होम्यो परामर्श 97, टीबी 17, आरबीएसके 21, दंत 45 नेत्र 218, ईएनटी 16, आयुष्मान 15, एएनसी जांच 12, हैल्थ आईडी 62, ई-संजीवनी 10, कोविड-19 37, बाल विकास 65,शुगर 43, नश मुक्ति 6, कैंसर परामर्श 6, ओपीडी 184, परिवार कल्याण 48, टीकाकरण 17, स्त्री रोग 43, युवा कल्याण 23, पंचायतीराज 21, फूड एंड सेफ्टी 27, तंबाकू 12 तथा बीपी 53 लोगो को चिकित्सा सेवाएं दी गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न वर्गो में आयोजित भाषण, निबंध तथा बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जन कल्याण समिति कुंवारी के कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया गया। स्वास्थ मेले में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान रतोडा हेमा पंत, डॉ0 एनएस टोलिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी बैजनाथ डॉ0 राजेश गुन्जयाल, प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 प्रमोद जंगपागी, खंड शिक्षा अधिकारी उमेश सिंह रावत, डॉ0 हरपाल सिंह, तहसीलदार तितिक्षा जोशी सहित जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन केवलानंद धौनी द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp