logo

स्वास्थ्य निर्देशक कुमाऊँ ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

खबर शेयर करें -

स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं तारा आर्या ने बागेश्वर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल मे लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। जो भी कमी है उसे दुर किया जाएगा। कहा कि बागेश्वर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। उन्होंने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार पर संतोष जताया। स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के जिला अस्पताल में सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है, ताकि बागेश्वर में मेडिकल कॉलेज खोला जा सके। कहा कि कोरोना काल में सुविधाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। ऑक्सीजन के दो प्लांट स्थापित हुए हैं। कहा कि तीन साल पहले भी उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। अब काफी सुधार देखने को मिल रहा है। आगे भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी।
स्वास्थ्य निदेशक ने एनएचएम के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी कराई जाएगी। उन्होंने माना कि मैन पॉवर की कमी का असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ रहा है। इसके लिए शासन को स्थायी अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती का प्रस्ताव दिया जा रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp