logo

गोलू मन्दिर छतीना मालता में हुवा बृहद वृक्षारोपण,वृक्षारोपण के लिए मंदिर को इन्होंने दी 2 नाली भूमि

खबर शेयर करें -

गोलू मन्दिर छतीना मालता में नवरात्रि के समापन अवसर पर मन्दिर परिसर में बृहद पौधरोपण किया गया। पौधरोपण में रुद्राक्ष, चन्दन, बरगद, पीपल,सीताअशोक के पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण हेतु पूरन सिंह मलड़ा व धीरज सिंह मलड़ा द्वारा मन्दिर परिसर से लगी अपनी 2 नाली भूमि मन्दिर को दान स्वरूप प्रदान किया। इस कार्य के लिए क्षेत्रीय जनता ने उनकी खूब प्रसंसा की तथा देवकी लघु वाटिका की ओर से किशन सिंह मलड़ा एवं मन्दिर कमेटी द्वारा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कल्याण सिंह कनवाल, गंगा सिंह कनवाल,लाल सिंह बिष्ट,रमेश प्रकाश पर्वतीय, राजेन्द मलड़ा, चंद्र शेखर जोशी,नयन खेतवाल, कुन्दन कनवाल, भजन सिंह मलड़ा, दान सिंह, शोबन सिंह,उत्तम सिंह,प्रशान्त सिंह मलड़ा, प्रमोद मेहता,कमल नेगी,पंडित चंद्र कांत जोशी आदि ने सहभागिता की।

Leave a Comment

Share on whatsapp