बागेश्वर के हरशरण सोनी ने कुमाऊं मंडल की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने 83 किलोग्राम भार वर्ग के बैंच प्रेस विधा में पहला और डेड लिफ्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। उनके शानदार प्रदर्शन पर परिजनों और जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
कुमाऊं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन रुद्रपुर के बालिका बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल जगतपुरा में 20 और 21 नवंबर को हुआ था। हरशरण सोनी ने प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के 74-83 किलोग्राम भार वर्ग में भागीदारी की। इस भार वर्ग में कुमाऊं के सभी जिलों से 12 खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी।
हरशरण ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने भार वर्ग की बैंच प्रेस विधा का गोल्ड और डेड लिफ्ट विधा का रजत पदक अपने नाम किया। कुमाऊं विजेता बनने के बाद बागेश्वर लौटने पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया। माता रविंद्र सोनी, पिता किशन सोनी और व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, सोमनाथ सोनी,हेम बिष्ट, देवेंद्र अधिकारी, योगेश रावल,दीपक दानु आदि ने उनके प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।