logo

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर बोले, हम साथ हैं किसी प्रकार का कोई मतभेद नही है – हरीश ऐठानी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के साथ एक अजीब वाकया नजर आया है। यहां अब तक कांग्रेस के दावेदार ललित फर्स्वाण के साथ कदमताल करते रहे हरीश ऐठानी की फेसबुक प्रोफाइल पर एक संदेश जारी हुआ जिसमें कहा गया था कि वे 26 जनवरी को अपना नामांकन पत्र जमा करने जा रहे हैं। यह पोस्ट विपक्ष ने हाथों हाथ ली।
मामला बीती देर रात्रि का बताया जा रहा है, पोस्ट देखने के बाद हरीश ऐठानी और ललित फर्स्वाण फेसुबक पर लाइव होकर अपनी ओर से सफाई देने के लिए प्रकट हुए। फर्स्वाण और ऐठानी दोनों एक ही कैमरे से एक साथ लाइव हुए ऐठानी ने बताया कि उनके दोनों मोबाइल खो गए है जिसकी वह रिपोर्ट भी लिखायेंगे उन्होंने बताया कि जिसको भी फोन मिले है उसने ही उनके मोबाइल से ही उनकी फेसबुक पर यह पोस्ट लिख कर डाल दी। फर्स्वाण ने बताया कि कल शाम वे दोनों ही साथ थे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है इसीलिए ये सब किया जा रहा है। ऐठानी ने बताया कि उनको जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी और नंबर ब्लॉक करने के लिए फोन कंपनी को सूचना डाल दी थी। उन्होंने उचित कार्यवाही करने की बात कही है। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार का कोई भी मामला दर्ज किया गया है।


वहीं राजनीतिक जनकारो का मानना है की मामले को जैसे दिखाया जा रहा है वैसा कुछ नही है। कपकोट से हरीश को कांग्रेस का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था। परन्तु ऐसा न होते देख यह सब घटनाक्रम हुआ है। कांग्रेस की अंदरूनी कलह है जो खुलकर जनता के सामने आ रही है। अब फ़ेसबुक लाईव के माध्यम से मामले की लिपापोती की जा रही है और कुछ नही। वहीं ललित फ़र्स्वाण व हरीश ऐंठनी ने इन सब बातों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि यह विपक्ष की साजिस है, क्यूँकि कांग्रेस की कपकोट में बड़ती लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp