logo

किसानों से पारंपरिक खेती के साथ ही वैज्ञानिक खेती पर भी जोर देने की जरूरत : हरीश ऐठानी

खबर शेयर करें -

प्राकृतिक खेती द्वारा उद्यान प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है। मुख्य अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने किसानों से कार्यशाला का लाभ लेने की अपील की है।

बागेश्वर के कपकोट में ग्रोथ सेंटर शामा में आयोजित कार्यक्रम में ऐठानी ने कहा कि शामा क्षेत्र सब्जी व फल उत्पादन में आगे है। यहां के किसान आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने किसानों से पारंपरिक खेती के साथ ही वैज्ञानिक खेती पर भी जोर देने को कहा। विषय विशेषज्ञ डॉ. कमल पांडे ने किसानों से शोधित बीज का उपयोग करने को कहा। भवन सिंह कोरंगा ने कीवी उत्पादन के बारे में बताया। लोगों से फल उत्पादन को अपनी आजीविका बनाने की अपील की है। इस मौके पर राजज कुमार, हरीश जोशी, राजेंद्र कोरंगा, सुनीता देवी, प्रार्वती देवी, र्भूपेंद्र कोरंगा, दीपक गड़िया आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
Share on whatsapp