logo

आखिरकार कांग्रेस मे शामिल हुए हरक सिंह रावत

खबर शेयर करें -

बीजेपी से निकाले गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि लैंसडाउन विधानसभा से कांग्रेस उनकी पुत्रवूध अनुकृति गुसाईं रावत को टिकट दे रही है. अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन से टिकट दिलाने के लिए हरक सिंह रावत ने बीजेपी को बागवती तेवर दिखाए थे और बीजेपी ने उससे पहले ही हरक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अनुकृति गुसाईं रावत को स्टार प्रचार से तौर पर इस्तेमाल करेंगी. हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह दोबारा से बीजेपी से शामिल हो सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. आखिर में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

बता दें कि बीते दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बीजेपी ने सरकार और संगठन से निकाल बाहर कर दिया था. इसके बाद बीजेपी की तरफ से बयान भी आया था कि हरक सिंह रावत को परिवादवाद को तवज्जों दे रहे थे, इसीलिए उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

Leave a Comment

Share on whatsapp